About
Abhiyan Theatre Group

Institute of Film, Television & Theatre

Abhiyan Theater Group, Gorakhpur was established in April 2002 which is registratered on 11-4-2002. It is a popular and active theater group in India. When it was established, not only in Gorakhpur but in the entire Purvanchal, the condition of theater was very pathetic. Migration of color workers to film and television, indifference of the audience and economic problems were obstacles in the development of theatre. In these adverse circumstances, Abhiyan Theater Group tried to overcome all these three obstacles simultaneously. Between 2008 and 2023, the organization has organized productions oriented theatre workshop of 45 days.

As a result, the availability of trained artist personnel increased. The continuous staging of good plays increased the audience and to some extent the economic problems were also removed. Mr. Narayan Pandey, founder of abhyan group theatre as completed his Master in Economics and, Bachelor in Education. Is continuously active in theatre in 1991. . Since 2016, Abhiyan Theater Group is recognised by Ministry of Culture, Government of India, 'A Rangmandal Unit'. A training center named IFTT (Institute of Film, Television and Theatre) is a regular training wing of this group.

Apart from this several recognized institute of India, National School of Drama New Delhi (NSD), Pune Film Institute (FTII), Bharatendu Natya Akademi Lucknow (BNA), Madhya Pradesh School of Drama Bhopal (MPSD), their experts gives training from time to time.

As a result students from Abhiyan Theater Group are making name and fame of their area by getting selected into Asian top acting institute that is FTII, NSD, MPSD, BNA and many of them are directly pursuing their dreams film and television platform.

Abhiyan Theatre Group

Shri Narayan Pandey

Indian theatre Director

अभियान थिएटर ग्रुप, गोरखपुर की स्थापना अप्रैल 2002 में हुई थी जो 11-4-2002 को पंजीकृत है। यह भारत का एक लोकप्रिय और सक्रिय थिएटर ग्रुप है। जब इसकी स्थापना हुई तो न केवल गोरखपुर बल्कि पूरे पूर्वांचल में रंगमंच की स्थिति बहुत दयनीय थी। रंगकर्मियों का फिल्म और टेलीविजन की ओर पलायन, दर्शकों की उदासीनता और आर्थिक समस्याएँ रंगमंच के विकास में बाधक थीं। इन विपरीत परिस्थितियों में अभियान थिएटर ग्रुप ने इन तीनों बाधाओं को एक साथ पार करने का प्रयास किया। 2008 से 2023 के बीच संस्था ने 45 दिनों की प्रोडक्शन ओरिएंटेड थिएटर वर्कशॉप का आयोजन किया है।

परिणामस्वरूप, प्रशिक्षित कलाकार कर्मियों की उपलब्धता में वृद्धि हुई। अच्छे नाटकों के लगातार मंचन से दर्शक बढ़े और कुछ हद तक आर्थिक समस्याएँ भी दूर हुईं। अभियान ग्रुप थिएटर के संस्थापक श्री नारायण पांडे ने अर्थशास्त्र में मास्टर और शिक्षा में स्नातक की पढ़ाई पूरी की। 1991 से लगातार थिएटर में सक्रिय हैं। 2016 से अभियान थिएटर ग्रुप को संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 'एक रंगमंडल इकाई' के रूप में मान्यता प्राप्त है। IFTT (फिल्म, टेलीविजन और थिएटर संस्थान) नामक एक प्रशिक्षण केंद्र इस समूह का एक नियमित प्रशिक्षण विंग है।

इसके अलावा भारत के कई मान्यता प्राप्त संस्थान नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा नई दिल्ली (एनएसडी), पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट (एफटीआईआई), भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ (बीएनए), मध्य प्रदेश स्कूल ऑफ ड्रामा भोपाल (एमपीएसडी) इनके विशेषज्ञ समय-समय पर प्रशिक्षण देते हैं।

परिणामस्वरूप अभियान थिएटर ग्रुप के छात्र एशियाई शीर्ष अभिनय संस्थान यानी एफटीआईआई, एनएसडी, एमपीएसडी, बीएनए में चयनित होकर अपने क्षेत्र का नाम और प्रसिद्धि कमा रहे हैं और उनमें से कई सीधे अपने सपनों की फिल्म और टेलीविजन मंच पर काम कर रहे हैं।

Abhiyan Theatre Group

Shri Narayan Pandey

Indian theatre Director

Abhiyan Room Theater

Abhiyan Theater Group, Gorakhpur has established Abhiyan Room Theater with a capacity of 40-50 spectators in the heart of the city. In which the first play Undemonstrable shape was staged on 23 August 2019. Till 9th July 2023, a total of 47 plays have been staged in the Abhiyan Room Theatre. In this room theatre, plays are often staged on the first Sunday and third Sunday of every month, whose entry fee is ₹ 100/Person. Due to regular and quality staging in this room theatre, the awareness of theater has increased among the people.

अभियान थिएटर ग्रुप, गोरखपुर द्वारा शहर के केंद्र में 40-50 दर्शक संख्या की क्षमता वाले अभियान रूम थिएटर की स्थापना की गई। जिसमें 23 अगस्त 2019 को प्रथम नाटक Undemonstrable shape का मंचन किया गया। 9 जुलाई 2023 तक अभियान रूम थिएटर में कुल 47 नाटकों का मंचन किया जा चुका है। इस रूम थिएटर में प्रायः प्रत्येक महीने के प्रथम रविवार एवं तृतीय रविवार को नाटक का मंचन होता है, जिसका प्रवेश शुल्क ₹ 100/व्यक्ति होता है। इस रूम थिएटर में नियमित एवं गुणवत्तापूर्ण मंचन होने से लोगों में रंगमंच के प्रति जागरूकता बढ़ी है।

Biography of Shri Narayan Pandey

Shri Narayan Pandey, the founder chairman of Abhiyan Theater Group, was born on 9 September 1969 in Gorakhpur district. MA in Economics from Gorakhpur University and B.Ed. Did. Thereafter did B.Lib.Sc from Purvanchal University, Jaunpur. Debut in the field of theater since 1991. In 1992, participated in the 45-day intensive drama training camp organized by the National School of Drama, New Delhi at Gorakhpur. Participated in Intensive Drama Training Camp organized by National School of Drama, New Delhi and Sangeet Natak Akademi, Uttar Pradesh in Lucknow in 1994. Approved by Doordarshan and All India Radio, Mr. Narayan Pandey worked with nationally renowned directors like Mr. Suresh Sharma, Alok Chatterjee, Late Nirmal Pandey, Late Mohan Upreti, Afsar Hussain, Surendra Sharma, Ramchandra Shelke etc. He established Abhiyan Theater Group in Gorakhpur in 2002, which is very popular all over the country today. Today many of his disciples have got admission in NSD, FTII, BNA, MPSD and many of his disciples are earning both money and fame by working in film and television.

अभियान थिएटर ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष श्री नारायण पान्डेय का जन्म 9 सितंबर 1969 को गोरखपुर जिले में हुआ था। गोरखपुर विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र से एम.ए. और बी.एड. किया। तत्पश्चात पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर से बी.लिब.एस.सी.किया। 1991 से थिएटर के क्षेत्र में पदार्पण। 1992 में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली द्वारा गोरखपुर में आयोजित 45 दिवसीय प्रस्तुत पर सघन नाट्य प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग किया। 1994 में लखनऊ में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली और संगीत नाटक अकादमी, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित सघन नाट्य प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। दूरदर्शन और आकाशवाणी से अप्रूव्ड श्री नारायण पाण्डेय ने राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त निर्देशकों सर्व श्री सुरेश शर्मा, आलोक चटर्जी, स्वर्गीय निर्मल पांडे, स्वर्गीय मोहन उप्रेती, अफसर हुसैन, सुरेंद्र शर्मा, रामचंद्र शेल्के आदि के साथ कार्य किया। इन्होंने गोरखपुर में 2002 में अभियान थिएटर ग्रुप की स्थापना की, जो आज पूरे देश में अत्यंत लोकप्रिय है। आज इनके कई शिष्य NSD, FTII, BNA, MPSD में प्रवेश पा चुके हैं और बहुत सारे शिष्य फिल्म एवं टेलीविजन में काम करते हुए पैसा और शोहरत दोनों कमा रहे हैं।

उद्देश्य (Mission)

1-To increase theater activities in entire Purvanchal including Gorakhpur.
2-To give impetus to folk dance and traditional folk songs.
3-Creating a positive theater environment through regular theater workshops.
4-To inculcate the culture of theater in students by staging plays in schools, colleges, universities and other educational centers.
5-To create consistency and quality in theatrical productions.
6-To make efforts towards making Hindi theater professional.
7-To provide opportunities to the theater institutions by organizing local theater festivals, so that an atmosphere of theater is created at the local level.
8-Efforts to connect the audience with the theater by running audience membership drive across the city.

Street show-
Awareness campaign and performance on current events by street plays from time to time.

1-गोरखपुर सहित पूरे पूर्वांचल में रंगमंचीय गतिविधियों को बढ़ाना।
2-लोकनट्य एवं परंपरागत लोकगीतों को गति प्रदान करना।
3-नियमित थिएटर वर्कशॉप द्वारा रंगमंच का एक सकारात्मक माहौल तैयार करना।
4- स्कूल, कालेज, विश्वविद्यालयों एवं अन्य शैक्षणिक केंद्रों में नाटकों के मंचन द्वारा विद्यार्थियों में रंगमंच का संस्कार पैदा करना।
5-नाट्य प्रस्तुतियों में निरंतरता और गुणवत्ता बनाना ।
6-हिंदी रंगमंच को व्यवसायिक बनाने की दिशा में प्रयास करना।
7-स्थानीय नाट्य महोत्सव आयोजित कर यहां की नाट्य संस्थाओं को अवसर प्रदान करना, जिससे स्थानीय स्तर पर रंगमंच का माहौल बने।
8- पूरे शहर में दर्शक सदस्यता अभियान चलाकर रंगमंच से दर्शकों को जोड़ने का प्रयास।

नुक्कड़ नाटक-
समय-समय पर नुक्कड़ नाटकों द्वारा जागरूकता अभियान एवं समसामयिक घटनाओं पर प्रदर्शन

99%

Student Satisfaction

200+

Workshop

10+

Years Working